भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अख्तर अली का 83 वर्ष की आयु में निधन

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और डेविस कप के पूर्व कोच अख्तर अली का रविवार को 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। भारत के मौजूदा डेविस कप कोच जीशान अली के पिता अख्तर ने रमेश कृष्णन, विजय अमृतराज, आनंद अमृतराज और लिएंडर पेस जैसे खिलाड़ियों को कोचिंग दी है।

 

एआईटीए ने अख्तर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। एआईटीए ने ट्वीट किया,”अखिल भारतीय टेनिस संघ अख्तर अली के निधन पर शोक व्यक्त करता है, जिनका आज 7 फरवरी, 2021 को कोलकाता में निधन हो गया है।एआईटीए के सभी सदस्य, पदाधिकारी, सहयोगी और प्रतिनिधि इस क्षण में अपनी हार्दिक संवेदना और प्रार्थनाएं देने के लिए एक साथ आए। हम सभी दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं।”
अख्तर ने 1958 और 1964 के बीच आठ डेविस कप मैच खेले और भारतीय टीम की कप्तानी भी की।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम