IPL 2021 के सीज़न के बीच आई सिराज (SIRAJ) और शुभमन(Shubhaman) के लिए बड़ी ख़बर आई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)की ओर से जारी सेंन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट(Central contract) सूची में 28 खिलाड़ियों को जगह मिली है।
अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 के लिए जारी की गई है। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट बोर्ड केंद्रीय अनुबंधों की शीर्ष श्रेणी में बरकरार हैं। ग्रेड ए प्लस के खिलाड़ियों को 7-7 करोड़ रुपये की राशि मिलती है।
कौनसा खिलाड़ी किस ग्रेड में देखें
ग्रेड-ए प्लस में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। इन्हें 7-7 करोड़ रुपए मिलेंगे।
ग्रेड-ए
आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या को पांच-पांच करोड़ मिलेंगे।
ग्रेड-बी
ऋधिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल को रखा गया हैं, जिन्हें तीन-तीन करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके अलावा कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को सी ग्रेड में रखा गया है।इन्हें मात्र एक-एक करोड़ रुपए मिलेंगे।