पहलवान रवि कुमार दहिया ने भारत के लिए पक्का किया चौथा पदक

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (Wrestler Ravi Kumar Dahiya) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत के लिए चौथा पदक पक्का कर लिया है। रवि (Wrestler Ravi Kumar Dahiya) ने पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

रवि (Wrestler Ravi Kumar Dahiya) ने बुधवार को खेले गए Tokyo Olympics सेमीफाइनल मैच में कजाकिस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को शिकस्त दी है।

बता दें कि रवि दहिया(Wrestler Ravi Kumar Dahiya) ने पहले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को 13-2 से हराने के बाद बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14-4 से हराया था। ऐसे में उन्हें फाइनल मुकाबले में प्रवेश का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.