सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया
टोंक। हाऊसिंग बोर्ड कालोनी वेलफेयर सोसायटी टोंक द्वारा शिव मन्दिर हाऊसिंग बोडऱ् मे सायंकाल हनुमान चालीसा का पाढ देश एवं क्षैत्र की सुख-शान्ति समृद्वि के लिए सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम सयोजक अशोक कुमार गांधी ने हनुमान चालीसा के सन्दर्भ मे कहा कि समय ओर जमाना तेजी से बदल रहा है। लेकिन कम ओर ज्यादा नही हो रहा समय 24 घंटे ही रहेगे तो हम जमाने के साथ बदल नही पाएंगे। जो अभी 24 घंटे है उनका सदुपयोग नही कर पाएगे।
बहूत सारे प्रयोग लोग करते है, अपनी व्यस्तता के साथ। जब आप समय के साथ दौड रहे हो तो उसको व्यवस्तता कहेगे। ऐसे समय एक प्रयोग कर सकते है। हनुमान चालीसा का ध्यान मनन कर सकते है। कार्यक्रम मे सर्व ब्राहम्ण महासभा के जिला
सयोजक बाबूलाल शर्मा अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष रामजीलाल विजयवर्गीय, मंजू गाधी, गीता विजयवर्गीय, प्रेम मेहरवाल, लोकतंत्र सेनानी श्यामबाबू नामा, भागचन्द विजयवर्गीय, विराट हिन्दू सम्मेलन प्रताप बस्ती के संयोजक सुरेश विजयवर्गीय, दशरथ पारीक, राधेश्याम शर्मा, जगदीशलाल विजय, केदार मेहरवाल, रिंकी विजय एवं हनुमान चालीसा का प्रारम्भ ड्रॉ. प्रीति विजयवर्गीय एवं बच्चो द्वारा किया गया। अतं मे बांग्लादेश मे हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचारो पर दु:ख प्रकट किया गया।
