नगर निगम भरतपुर की बड़ी कार्यवाही: बकाया जमा न करने पर अभिनंदन और श्री गणेश मैरिज गार्डन सीज
भरतपुर: नगर निगम आयुक्त श्री श्रवण कुमार के निर्देशन में अवैध रूप से संचालित और बकाया राजस्व न चुकाने वाले मैरिज होमों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में आज राजस्व अधिकारी तेजराम मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने अभिनंदन मैरिज गार्डन एवं श्री गणेश मैरिज गार्डन को सीज करने की प्रभावी कार्यवाही की।
इन मैरिज होमों के विरुद्ध यह कार्यवाही पिछले 5 वर्षों से रजिस्ट्रेशन न कराने और नगर निगम का लगभग 1 करोड़ रुपये का राजस्व बकाया होने के कारण की गई है। निगम द्वारा पूर्व में इन्हें नोटिस जारी कर पंजीकरण कराने का अवसर दिया गया था, किंतु अनुपालना न होने पर आज इनकी संपत्तियों को सीज कर दिया गया।
कार्यवाही में शामिल टीम के सदस्य
आयुक्त द्वारा गठित विशेष टीम में निम्नलिखित सदस्य शामिल रहे:
अजीत सिंह चंद्रावत, राजस्व निरीक्षक
कालूराम, सहायक राजस्व निरीक्षक
विजयपाल, मुख्य सफाई निरीक्षक
निहाल सिंह मीणा एवं ओमवीर, फायरमैन
अन्य सहयोगी: पुष्कर, धर्मवीर, रोहित एवं रवि
नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध रूप से संचालित अन्य मैरिज होमों के विरुद्ध भी यह कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी। सभी संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कराएं और बकाया राशि जमा करें।
