अवैध पत्थरों का परिवहन करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध रूप से वन क्षेत्र अंधेरिया बाग से पत्थर भरकर परिवहन करते हुए पकड़ कर जप्त किया
अवैध पत्थरों का परिवहन करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
अवैध रूप से वन क्षेत्र अंधेरिया बाग से पत्थर भरकर परिवहन करते हुए पकड़ कर जप्त किया

टोंक। उप वन संरक्षक टोंक वीरेंद्र सिंह कृष्णिया के निर्देशन में वन विभाग रेंज टोंक के गस्ती दल ने अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध रूप से वन क्षेत्र अंधेरिया बाग से पत्थर भरकर परिवहन करते हुए पकड़ कर जप्त किया। इस दौरान चालक भगवानदास सैनी एवं ट्रैक्टर ट्रॉली के विरुद्ध वन अधिनयम में प्रकरण दर्ज कर वाहन को जखीरा नर्सरी परिसर टोंक में खड़ा किया गया।

यह कार्यवाही सहायक वन संरक्षक टोंक अनुराग महर्षि के नेतृत्व में की गई। दल में अभिषेक भटनागर क्षेत्रीय वन अधिकारी टोंक, विक्रम शर्मा वनपाल नाका सदर, रामवतार, हेमराज जाट सहायक वनपाल, वनरक्षक हंसा गुर्जर, धोली गुर्जर, अशोक मीणा, पप्पूलाल गुर्जर वनकर्मी शामिल थे।

 

अरनियामाल में दो दिवसीय एसडीएमसी कार्यशाला का आयोजन

टोंक। पीएमश्री राजकीय महात्मा गांधी अरनियामाल विद्यालय में दो दिवसीय एसडीएमसी कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें छह सदस्यों ने भाग लिया। संस्था प्रधान रीता सिंह ने कार्यशाला में बोलते हुए कहा कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों का विद्यालय के साथ समन्वय होना जरूरी है।

प्रभारी मनोज कुमार यादव ने कहा कि जब तक जनसमुदाय का विद्यालय से जुड़ाव नहीं हुआ तब तक भौतिक विकास संभव नहीं है। कार्यशाला में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विषयों का भी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के अंत में अध्यापिका श्रीमती वंदना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

विज्ञापन