उड़ीसा से ट्रक में भरकर आ रहा 3 करोड़ का ‘गांजा’ जब्त हाईवे पर दबोचा गांजे से भरा 12 चक्का ट्रक

DST की इस कार्रवाई से नशे के उस नेटवर्क पर गहरा प्रहार हुआ है जो टोडारायसिंह, डिग्गी, दूनी और घाड़ जैसे क्षेत्रों में अपनी जड़ें फैला रहा था। इस पूरी सफलता में टीम प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी के साथ शरीफ मोहम्मद, राधामोहन, शिवपाल, प्रधान, रुकमकेश, राधाकिशन और राजेश पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही, जिन्होंने अपनी सजगता से समाज में जहर घुलने से बचा लिया।
उड़ीसा से ट्रक में भरकर आ रहा 3 करोड़ का ‘गांजा’ जब्त हाईवे पर दबोचा गांजे से भरा 12 चक्का ट्रक
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जप्त गांजे की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए है, जबकि जब्त 12 चक्का ट्रक सहित पूरी कार्रवाई की कीमत 3 करोड़ रुपए आंकी गई है।

टोंक। जिले के युवाओं व लोगों को नशे के दलदल में धकेलने की एक बहुत बड़ी साजिश को टोंक पुलिस ने अपनी बहादुरी और सटीक रणनीति से नाकाम कर दिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना के कुशल निर्देशन में जिला स्पेशल टीम  ( DST )ने नेशनल हाईवे 52 पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से तस्करी कर लाए जा रहे 500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेप को पकड़ा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जप्त गांजे की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए है, जबकि जब्त 12 चक्का ट्रक सहित पूरी कार्रवाई की कीमत 3 करोड़ रुपए आंकी गई है। DST की इस मुस्तैदी ने राजस्थान के कई जिलों के युवाओं की नसों में जहर घुलने से पहले ही उसे रास्ते में रोक लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, पुष्पेंद्र सोलंकी और डीएसपी हेमराज के सुपरविजन में डीएसटी के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश की टीम ने देवली हाईवे पर घेराबंदी की थी।

पुलिस को देखते ही तस्करों ने ट्रकको टोंक की ओर भगाकर निकलने की कोशिश की, लेकिन टीम ने पीछा कर डीएसपी ऑफिस देवली के सामने ट्रक को रोककर दो आरोपियों, हरिनारायण मीणा निवासी दांता ढाणी, देवली और समीर मीणा निवासी बासनी थाना हिंडोली को दबोच लिया। ट्रक की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जो उड़ीसा के चांदीपुर से तस्करी कर लाया गया था।

शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि इस नशे को देवली-हनुमान नगर इलाके के जरिए भीलवाड़ा, बूंदी, केकड़ी, टोंक और मालपुरा सहित कई इलाकों में छोटे सप्लायरों के माध्यम से युवाओं तक पहुंचाया जाना था। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के उस नेटवर्क पर गहरा प्रहार हुआ है जो टोडारायसिंह, डिग्गी, दूनी और घाड़ जैसे क्षेत्रों में अपनी जड़ें फैला रहा था। इस पूरी सफलता में टीम प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी के साथ शरीफ मोहम्मद, राधामोहन, शिवपाल, प्रधान, रुकमकेश, राधाकिशन और राजेश पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही, जिन्होंने अपनी सजगता से समाज में जहर घुलने से बचा लिया।

विज्ञापन