अभिषेक ने लुधियाना में किया शानदार प्रदर्शन, स्वर्ण पदक जीता

सोड़ा जूड़ो अकादमी के नियमित छात्र हैं तथा पिछले दो वर्षों से निरंतर कठिन परिश्रम कर रहे हैं
अभिषेक ने लुधियाना में किया शानदार प्रदर्शन, स्वर्ण पदक जीता
अभिषेक सैनी

टोंक। पंजाब के लुधियाना में 69वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अभिषेक सैनी ने बालक वर्ग के 25 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया। ये प्रतियोगिता पंजाब के लुधियाना में आयोजित हो रही है अभिषेक सोडा़ निवासी है। सोड़ा जूड़ो अकादमी के नियमित छात्र हैं तथा पिछले दो वर्षों से निरंतर कठिन परिश्रम कर रहे हैं। अनुशासित प्रशिक्षण, कोचों के सतत मार्गदर्शन तथा परिवार के सहयोग के बल पर उन्होंने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।

इस जीत पर जिला जूड़ो संघ के सचिव राधेश्याम नावरिया, अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता, नेशनल रैफरी प्रदीप शर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रधान गुर्जर, महावीर यादव, हरिराम चौधरी, रूपनारायण चौधरी, घनश्याम शर्मा, राजाराम शर्मा, नीम सिंह गुर्जर, राकेश माधीवाल, सत्यनारायण यादव, रामेश्वर चौधरी, प्रहलाद गुर्जर, राजेश्वर चौधरी, सीमा धाभाई, रामकिशोर बैरवा, डॉ. शैतान सिंह, हरि सैनी, मिथुन माधीवाल, उमराव गुर्जर, आयुष शर्मा, रोहन,

रामराज गुर्जर, बलवीर चौधरी, आर डी शर्मा, मोहन लाल गुर्जर, विष्णु दत्त गुर्जर, ललिता साहू, अशोक मीना, धनराज गुर्जर, शिवजी राम मीना, रमेश चौधरी, इमरान एवं समस्त ग्रामवासियों ने खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास, अनुशासन एवं मेहनत के बल पर खिलाडिय़ों ने यह सफलता प्राप्त की है। उन्होंने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

विज्ञापन