राष्ट्रीय एयर राईफल शूटिंग इण्डिया टीम ट्रायल के लिए अरफिया खान का चयन

इंडिया टीम के ट्रायल के चयनित हुई जो पुणे (महाराष्ट्र) 14 व 15 जनवरी को आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी,
राष्ट्रीय एयर राईफल शूटिंग इण्डिया टीम ट्रायल के लिए अरफिया खान का चयन
टोंक की होनहार शूटर अरफिया खान

टोंक। हारायज़न शूटिंग एण्ड स्पोटर्स एकेडमी टोंक की होनहार शूटर अरफिया खान ने नेशनल राईफल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया हात आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग (10 मीटर) एम (राईफल जो भोपाल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में 600 में से 603 का स्कोर शूट आऊट कर इंडिया टीम के ट्रायल के चयनित हुई जो पुणे (महाराष्ट्र) 14 व 15 जनवरी को आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी,

हारायजन शूटिंग एकेडमी के डायरेक्टर सैय्यद फैसल सईदी सहित टोक के सभी खेल प्रेमियों का आर्शिवाद व दुआए अरफिया के साथ है की वह इण्डिया टीम में चयनित होने पर टोंक जिले का नाम राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करे। अपने पिता का रोड एक्सीडेंट में हुई मृत्यु के पश्चात प्रदर्शन करना एक कमाल है। इसी एकेडमी के चार शूटर ने भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था,

जिसमे नीतू चौधरी (यूथ 10 मीटर एयर पीछल) वसीम मकसूद (10 मीटर एयर पिस्टल) मतीन अहमद (जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल, कुणाल (10 मीटर एयर राईफल (यूथ) में भाग लिया और बहुत ही कम मार्जिन से क्वालीफाई करने से चूक गये थे, हारायज़न शूटिंग एकेडमी के यह सभी शूटर्स अपने कोच हर्ष सुरज्ञान मीणा से कडी ट्रेनिग ले रहे है और यह सभी शूटर्स आने वाले दिनों टोंक जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फोजूराम मीणा, भागचन्द गुर्जर, खालिद खान, नीरज गुर्जर, मुकेश चौधरी, अशफ़क अहमद, जाहिद खान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फैसल सईदी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया व सुश्री अरफिया खान को सम्मानित कर राष्ट्रीय ट्रायल के लिए अच्छा प्रदर्शन कर टीम इण्डिया के लिए चयनित होने की कामना है।

विज्ञापन