शिक्षित समाज ही युवा पीढ़ी का उज्जवल भविष्य : मोतीलाल पहाडिय़ा
टोंक। अखिल भारतीय खटीक समाज के तत्त्वावधान में रविवार को पहाडिय़ा मैरिज गाडऱ्न में नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजन किया गया। समारोह के दौरान समाज के लोगों से रूबरू होकर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की गई और समाज के उत्थान के लिए योजनाएं बनाई गई।
समारोह में जिलाध्यक्ष मोतीलाल पहाडिय़ा ने कहा कि समाज की युवा पीढ़ी शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर पहुंचकर समाज के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा कर सकते है तथा सामाजिक कार्यक्रमों में मंच न लगाकर समाज के लोग एक ही जाजम पर बैठे, तब ही समाज का विकास संभव है। उन्होने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों में सामाजिक चिंतन एवं परिवर्तन की चिंगारी परिवर्तन होती है जो सामाजिक विकास को जन्म देती है।
पंचायत समिति सदस्य सोनू प्रहलाद परिड़वाल ने कहा कि समाज के लोग एक-दूसरे की टांग खिचाई का काम न करके एकजुट होकर काम कर,े जिससे समाज का विकास भौतिक धरातल पर हो, समाज के लोग नशा मुक्त होकर उन पैसों को बच्चों की शिक्षा पर खर्च करें। रमेशचंद राजोरा व ब्रिजेश परिड़वाल ने युवाओं को स्किल प्रोग्राम से जोडऩे हेतु युवाओं का डेटाबेस तैयार करने का सुझाव रखा।
लड्डूलाल किराड़ ने कहा कि समाज की अपनी जनगणना होनी चाहिए, ताकि प्रत्येक गांव व ढ़ाणी सहित शहर में समाज के लोगों की पहचान कर सामाजिक योजनाओं को स्वरूप दिया जा सके।
गुड्डू चांवला ने अध्यक्ष पद चुनाव कराने पर जोर दिया। विवाह में अतिरिक्त खर्च, मृत्यु भोज जैसी कुरीतियां रोकने व आपसी सहयोग पर चर्चा हुई तथा सभी ने एकजुटता का संकल्प लिया। उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष रतिराम पहाडिय़ा, लड्डूराम किराड़, सज्जन पहाडिय़ा, कमल किराड़, मुकेश किराड़, विजय तसेरा, पूरणमल नैनीवाल, अशोक सोयल, रत्तीराम पहाडिय़ा, सीताराम चांवला, अनु चांवला, पुष्कर पहाडिय़ा, रामस्वरूप खटीक, संतोष राजोरा,
गोपाल, रामनिवास पहाडिय़ा, कमलेश चांवला, तुलसीराम चांवला, राजेश पहाडिय़ा, माखनलाल चांवला, रामकिशोर चांवला, राजेंद्र पहाडिय़ा, हेमंत चांवला, सुरेश चांवला, छोटूलाल पहाडिय़ा, ललित जगरवाल, राहुल चंदेल, ताराचंद पहाडिय़ा, मेवाराम, विष्णु चांवला, सत्यनारायण पहाडिय़ा, दिलखुश परिड़वाल, विजय कुमार परिड़वाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे, इसके पश्चात सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया।
