पुस्तक मेलों से बढ़ेगी पढऩे की संस्कृति : सुबे सिंह
टोंक। अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन में बुधवार को पुस्तक मेले का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुबे सिंह ने कहा सूचना क्रांति के इस युग में किताबे ही हमारी सच्ची मार्गदर्शक हैं, धीरे-धीरे किताबों से पाठक दूर होते जा रहे हैं, ये अच्छा प्रयास है पुस्तक मेले से लोगों में पढऩे के प्रति जागरूकता बढ़ेगी मुझे जब भी समय मिलता है में पुस्तक जरूर पढ़ता हूं, राज्य सरकार भी स्कूलों में बच्चों को पुस्तकालय से पुस्तकें पढऩे के प्रति सचेत है, इसके लिए प्रयास भी कर रही हैं।
एसीबीई डॉ. हेमन्त दीक्षित ने कहा कि किताबें मूल रूप से लोगों विचार एवं अनुभव का खजाना है जिससे में नई जानकारी मिलती हैं। एसीबीई गोपाल ने कहा वे बच्चों को पुस्तकें पढऩे के लिए प्रेरित करते हैं बच्चों को नियमित पुस्तकें पढऩी चाहिए, संदर्भ व्यक्ति कालूराम गुर्जर ने कहा आज सरकार द्वारा बच्चों को पुस्तकालय से पुस्तकें पढऩे के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं स्कूल में रीडिंग कार्नर की स्थापना की जा रहीे जिससे बच्चे अपने मनपसंद पुस्तकें पढ़ सके।
जिला सलाहाकार कैलाश चौधरी ने कहा की एफएलएन में प्रत्येक विद्यालय में रीडिंग कार्नर की स्थापना की जा रही नई शिक्षा में नीति में इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। फाउण्डेशन के शिवादीप भट्ट ने बताया कि हर वर्ष अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन द्वारा ये प्रयास किया जा रहा है, जिससे जिल में पढऩे की संस्कृति का बढ़ावा मेले यहां बहुत से प्रकाशनों की पुस्तकें उपलब्ध हैं।
ये से पुस्तकें खरीद सकते हैं, पुस्तकें भेंट करने की संस्कृति का विकास भी कर सकते हैं। उद्घाटन समारोह में विनोद, घनश्याम, आशीष रंजन, शतांति घोष, मुरलीधर, अभिनव, ज्योति, दिलिप, कैलाश, कृष्ण, आस्था, पुर्णिमा, फातमा, मुकेश वर्मा आदि उपस्थिति रहे।
