भीलवाड़ा नाट्य महोत्सव में कम्युनिटी थिएटर टोंक का नाटक ‘डाकघर’ चयनित

टोंक। नववर्ष की शुरुआत कला, संस्कृति और रंगमंच से जुड़ी एक बड़ी खुशख़बरी के साथ हुई है। कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान तथा नगर निगम भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में रसधारा सांस्कृतिक संस्थान द्वारा आयोजित ‘भीलवाड़ा नाट्य महोत्सव’ के लिए कम्युनिटी थिएटर टोंक सोसायटी के नाटक ‘डाकघर’ का चयन किया गया है। 11 जनवरी को […]
भीलवाड़ा नाट्य महोत्सव में कम्युनिटी थिएटर टोंक का नाटक ‘डाकघर’ चयनित

टोंक। नववर्ष की शुरुआत कला, संस्कृति और रंगमंच से जुड़ी एक बड़ी खुशख़बरी के साथ हुई है। कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान तथा नगर निगम भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में रसधारा सांस्कृतिक संस्थान द्वारा आयोजित ‘भीलवाड़ा नाट्य महोत्सव’ के लिए कम्युनिटी थिएटर टोंक सोसायटी के नाटक ‘डाकघर’ का चयन किया गया है। 11 जनवरी को नाट्य महोत्सव में कम्युनिटी थिएटर टोंक अपनी नाट्य प्रस्तुति ‘डाकघर’ मंचित करेगा। रसधारा नाट्य महोत्सव राजस्थान के प्रमुख नाट्य महोत्सवों में से एक हैं।

कम्युनिटी थिएटर टोंक के मोहित वैष्णव ने बताया कि भारतीय रंगमंच के इतिहास में मील का पत्थर माने जाने वाला यह नाटक आज भी अपनी गहन मानवीय संवेदनाओं, जीवन-दर्शन और प्रतीकात्मक प्रस्तुति के कारण दर्शकों को गहराई से प्रभावित करता है। ‘डाकघर’ की कथा एक बीमार बच्चे अमल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी खिडक़ी से बाहर की दुनिया को देखता है और कल्पनाओं में जीवन की नई संभावनाएँ रचता है।

अमल की मासूम जिज्ञासा, स्वतंत्रता की आकांक्षा और राजा के संदेश की प्रतीक्षा यह संदेश देती है कि जीवन केवल सीमाओं में बंधा नहीं, बल्कि आशा, विश्वास और मुक्ति की अनंत यात्रा है। नाटक में अमल की भूमिका में आशीष चांवला नजर आएंगे। अन्य प्रमुख भूमिकाओं में माधवदत्त मणिकांत लक्ष्कार, वैद्य रामरतन गुगलिया, राजवैद्य शादाब, चौधरी एवं कोरस में आफताब नूर, दादाजी एवं कोरस में शुभम मेघवंशी एवं करन कुमार, सुधा एवं कोरस में राजवंती तामोली, दही वाला एवं कोरस में अदनान तथा चौकीदार एवं कोरस के किरदार में मोहित वैष्णव मंच पर दिखाई देंगे।

नाट्य प्रस्तुति का निर्माण कम्युनिटी थिएटर टोंक समूह के साथी चितरंजन नामा द्वारा किया गया है, जबकि प्रस्तुति को वरिष्ठ रंगकर्मी राजकुमार रजक का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। भीलवाड़ा नाट्य महोत्सव में मंचन से पूर्व यह नाटक 09 जनवरी को शाम 6 बजे एक्सपेरिमेंटल स्टूडियो, कृषि मंडी के सामने स्थानीय दर्शकों के लिए भी प्रस्तुत किया जाएगा। नए साल में कम्युनिटी थिएटर टोंक समूह की यह उपलब्धि न केवल समूह के लिए, बल्कि पूरे शहर और रंगमंच जगत के लिए गर्व और उत्साह की बात है।

विज्ञापन