विश्वकर्मा जंयती का अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर जांगिड़ समाज ने सौंपा ज्ञापन
टोंक। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज जिला सभा टोंक जिलाध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व मे जिले सभी जांगिड़ समाज ने विश्वकर्मा जयंती के पर्व पर सरकारी अवकाश घोषित करवाने को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विश्वकर्मा जंयती का अवकाश करने की मांग की है।
भगवान विश्वकर्मा निर्माण, वास्तुकला, शिल्प कला, यांत्रिकी और तकनीकी कौशल की आराध्य देव है। प्रत्येक समाज अपने कार्य को शुभारंभ करने से पहले इनकी पूजा अर्चना करता है। समाज ने अपनी शिकायत में कहा कि अन्य देवी देवताओं की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। लेकिन भगवान विश्वकर्मा जयंती पर अभी भी ऐच्छिक अवकाश ही है।
इस उपेक्षा के कारण जांगिड़ समाज में असंतोष व्याप्त है। ज्ञापन मे सरकार से अपील कि की सभी लोगों की आस्था का पूर्ण ख्याल रखते हुए तत्काल विश्वकर्मा जयंती पर संपूर्ण अवकाश की घोषणा की जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद रानोली, जिला कार्यकारी जिलाध्यक्ष नेनूलाल ढिकोलिया, शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सत्यनारायण लावा, पीपलू तहसील अध्यक्ष कृष्ण कुमार, मालपुरा तहसील अध्यक्ष गौरीशंकर,
उनियारा तहसील अध्यक्ष राधेश्याम, निवाई तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल, दूनी तहसील अध्यक्ष नरेंद्र, टोडारायसिंह तहसील अध्यक्ष गोपाल, अलीगढ तहसील अध्यक्ष कैलाश, देवली तहसील अध्यक्ष सागरमल, कोषाध्यक्ष कमलेश, कैलाश, महामंत्री महेंद्र, रामबिलास, मनोज, महेन्द्र, रामेश्वर, रमेश, राजेश, अवधेश, नरेश, सुमित, सीताराम, रामधन, बाबूलाल, शंकरलाल, ब्राह्म, मनीष, सुरेश, केदारनारायण, मखन, लखन, दिनेश सहित सभी समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
