सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर खटीक समाज ने की परिचर्चा
टोंक। क्षत्रिय खटीक समाज की रविवार को शिव हनुमान मंदिर के पीछे सभागार में एक सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें काफी समय से लम्बित सामूहिक विवाह सम्मेलन पर परिचर्चा हुई। बैठक में गंगाराम चौहान, गोपाल तसेरा, ललित जग्रवाल, रत्तिराम पहाडिय़ा, बाबूलाल चांवला, पूर्व पार्षद सीताराम चांवला, सज्जन पहाडिय़ा, कमलेश चौहान, गुड्डु खटीक, राजेन्द्र चांवला तथा युवाओं ने भी इसे अपना समर्थन देकर अगले आगामी रविवार 18 जनवरी को पुन: एक बैठक का आयोजन रखने का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन के अन्तिम निर्णय लेकर विवाह की तारीख घोषित करने पर विचार व्यक्त किया गया। इसके समाज के प्रमुख मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की।
मलमास समाप्त 14 जनवरी मकर संक्रांति से
टोंक। माघ कृष्ण एकादशी 14 जनवरी बुधवार को दिन में 03 बजकर 07 मिनट पर भुवन भास्कर सूर्य देव मकर राशि में सक्रान्ति में प्रवेश कर रहे है। पं. जगदीश नारायण स्मृति मंच एवं वैदिक शोध संस्थान टोंक के संयोजक डॉ. पं. पवन सागर ने बताया कि मकर संक्रान्ति का पुण्यकाल 14 जनवरी बुधवार को प्रात: 08.43 से सूर्यास्त तक शुभ रहेगा। अत: संक्रान्ति का पर्व काल 14 जनवरी को मनाया जाना शास्त्र सम्मत रहेगा। डॉ. पं. पवन सागर ने बताया कि विगत धनु की संक्रान्ति के कारण चल रहे मलमास 14 जनवरी से समाप्त होगें,
किंतु आगामी फाल्गुन कृष्ण एकम सोमवार 2 फरवरी तक शुक्र का तारा अस्त रहने के कारण मांगलिक कार्य नहीं होंगे आगे मांगलिक कार्य 3 फरवरी 2025 से प्रारंभ होंगे, जिससे पुन: शादी, विवाह, मुण्डन, यज्ञोपवित, गृह प्रवेश, प्राण प्रतिष्ठा आदि मांगलिक कार्य आरंभ होगें। इसमें 4, 5,10, 13, 20, 21 फरवरी एवं 9, 10 एवं 11 मार्च के विवाह मुहुर्त होगें।
23 जनवरी को बसन्त पंचमी, 19 फरवरी को फुलेरा दोज के अबूझ सावों पर विवाहों की विशेष धूम रहेगी। इसके उपरान्त पुन: 14 मार्च से 14 अप्रेल तक मीन सक्रान्ति के काल में एक माह का मलमास प्रारंभ होगा, जो कि 15 अप्रेल को मेष राशि के सूर्य में आने पर पुन: मलमास समाप्त होगें।
