रैगर समाज अधिकारी-कर्मचारी संस्था की बैठक आयोजित

शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों के सदस्यों को संस्था में जोड़ा जाना चाहिए। संस्था द्वारा करियर काउंसलिंग करवाई जाए एवं सक्रियता के साथ सदस्य जोड़ी जाने का प्रयास करें। समाज के 10वीं 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को अग्रिम उच्च शिक्षा के लिए उचित अवसर एवं विकल्प उपलब्ध हो सके।
रैगर समाज अधिकारी-कर्मचारी संस्था की बैठक आयोजित
रैगर समाज अधिकारी-कर्मचारी संस्था बंमोर रोड टोंक में बैठक का आयोजन

टोंक। रैगर समाज अधिकारी-कर्मचारी संस्था टोंक की रैगर छात्रावास अन्नपूर्णा डूंगरी बंमोर रोड टोंक में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मनराज वर्मा छात्रावास अधीक्षक ने की। संस्थाध्यक्ष ओमप्रकाश इंदौरिया ने गत सत्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कोषाध्यक्ष मुरलीधर वर्मा ने बताया कि सत्र 2025 में कल 43 रशीदें काटी गई, उसे आय में संस्था का रजिस्ट्रेशन एवं अन्य खर्च से सदन को अवगत करवाया गया एवं सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाए एवं पुस्तकालय में पुस्तक प्राप्त करवाया जाए एवं कैरियर काउंसलिंग का आयोजन संस्था द्वारा करवाया जाना चाहिए। टोंक मुख्यालय के साथ-साथ तहसीलों पर भी संपर्क किया जाए।

शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों के सदस्यों को संस्था में जोड़ा जाना चाहिए। संस्था द्वारा करियर काउंसलिंग करवाई जाए एवं सक्रियता के साथ सदस्य जोड़ी जाने का प्रयास करें। समाज के 10वीं 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को अग्रिम उच्च शिक्षा के लिए उचित अवसर एवं विकल्प उपलब्ध हो सके।

मीडिया प्रभारी मुकेश कराडिय़ा ने बताया कि यह संस्था पे-बेक सोसायटी है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज के लोग जो राजकीय सेवा में है उन्हे एक मंच प्रदान करना है, संगठित होकर समाज उत्थान का कार्य करना है, समाज के गरीब लोगो के पढाई एवं अन्य समाज सुधार के लिये नये नवाचार करना है।

इस दौरान बैठक मे ओमप्रकाश इंदौरिया, मुरलीधर वर्मा संजय कुमार, हरिराम बडीवाल, मुकेश कराडिय़ा, नानूलाल, घासीराम, रामजीलाल खमोखरिया, परमानंद नुवाल, राजेंद्र कुमार वर्मा, मनराज वर्मा, जयंती प्रकाश नुवाल, गुरु गोविंद हिनोनिया, राजू लाल बाकोलिया, बद्रीलाल बदलोटिया, सीताराम वर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

विज्ञापन