एनएसएस शिविर में नशामुक्ति और स्वदेशी संकल्प का संदेश

शिविर का उद्देश्य युवाओं में सामाजिक चेतना, नैतिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण के प्रति सक्रिय सहभागिता को प्रोत्साहित करना रहा।
एनएसएस शिविर में नशामुक्ति और स्वदेशी संकल्प का संदेश
कार्यक्रम का आरम्भ प्राचार्य प्रो. लोकेश कुमार शर्मा के द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

टोंक। राजकीय महाविद्यालय टोंक में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई प्रथम एवं द्वितीय के सयुंक्त तत्वावधान में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ प्राचार्य प्रो. लोकेश कुमार शर्मा के द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

शिविर का उद्देश्य युवाओं में सामाजिक चेतना, नैतिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण के प्रति सक्रिय सहभागिता को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रो. मदनमोहन नामा, पूर्व प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय, बीकानेर ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों, उससे होने वाली शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक हानियों पर प्रकाश डालते हुए नशामुक्त जीवन अपनाने का संदेश दिया।

इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद के जीवन आदर्शों पर चंद्रवीर सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष, भाजपा ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने युवाओं से आत्मबल, चरित्र निर्माण और राष्ट्र सेवा को जीवन का उद्देश्य बनाने का आह्वान किया। गतिविधि सत्र में स्वदेशी संकल्प यात्रा के अंतर्गत दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ महाविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर पटेल सर्किल तक आयोजित की गई, पटेल सर्किल पर स्वदेशी संकल्प से संबंधित शपथ दिलाई गई,

जिसमें स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मंच संचालन प्रो.रजनीत सिवाल ने किया और संकाय सदस्य डॉ. एसपी सिंह, डॉ. राधेश्याम जगरवाल, डॉ. महेश कुमार कुमावत, डॉ. बीना अग्रवाल, डॉ. प्रणु शुक्ला, चन्द्रशेखर मीना, कार्यक्रम अधिकारी अरूण कुमार मीना और राजकुमार मीना तथा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

विज्ञापन