राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा संस्थान के टोंक जिलाध्यक्ष बने नेमीचन्द मीणा
टोंक। राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा संस्थान राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रामेश्वर मुंडरी द्वारा प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की सहमति से जिले के अलीगढ़ तहसील क्षेत्र के उखलाना गांव निवासी नेमीचन्द मीणा पुत्र धूलीलाल मीणा को संस्थान का टोंक जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को निर्देश दिए […]
टोंक। राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा संस्थान राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रामेश्वर मुंडरी द्वारा प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की सहमति से जिले के अलीगढ़ तहसील क्षेत्र के उखलाना गांव निवासी नेमीचन्द मीणा पुत्र धूलीलाल मीणा को संस्थान का टोंक जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
साथ ही प्रदेशाध्यक्ष ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को निर्देश दिए कि वह शीघ्र ही अपनी जिला व तहसील कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए समाज हित में कार्य करते हुए समाज की ज्वलनशील समस्याओं व मुद्दों पर कार्य कर समाज को लाभान्वित करें। नेमीचन्द मीणा उखलाना के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर जिले सहित शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं दी जा रही है।
