छात्राओं को सेना दिवस पर परेड स्थल का शैक्षणिक भ्रमण करवाया
टोंक। राजकीय कन्या महाविद्यालय टोंक में महाविद्यालय की छात्राओं को सेना दिवस परेड स्थल महल रोड जगतपुरा जयपुर का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। कार्यक्रम अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि 09 दिसम्बर को कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुलोचना मीना के नेतृत्व में महाविद्यालय के संकाय सदस्य, राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं एवं अन्य छात्राओं के दल ने महल रोड जगतपुरा, जयपुर पर आयोजित सेना दिवस परेड-2026 का अवलोकन किया।
जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी, अनुशासन एवं आधुनिक अस्त्र-शस्त्रों को साक्षात देखने का शानदार एवं रोमांचक अनुभव प्राप्त हुआ। लौटते वक्त छात्राओं को चाकसू स्थित शीतला माता की डूंगरी स्थल का भी भ्रमण करवाया गया। शनिवार को साइबर पुलिस थाना टोंक के अधिकारी देवलाल,
इन्द्रकुमार ताखर एवं मुकेश ने सेमीनार भवन में आयोजित संगोष्ठी में स्टॉफ एवं छात्राओं को ऑनलाईन तरीके से होने वाले साईबर अपराधों की रोकथाम के बारे में उपयोगी जानकारी दी। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुलोचना मीना ने की। साईबर अपराध विषय पर बस्ती में जागरूकता सर्वे भी करवाया गया।
