सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने का किया आह्वान

मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी सम्पतराम वर्मा ने ‘सडक सुरक्षा’ विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। यातायात प्रभारी भैंरूलाल ने सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने पर बल दिया
सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने का किया आह्वान
राष्ट्रीय युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

टोंक। राजकीय कन्या महाविद्यालय टोंक में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठे दिन महाविद्यालय सभागार में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर युवा दिवस समारोह आयोजित किया गया। सर्व प्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया तथा विवेकानंद के चित्र पर श्रद्वासुमन अर्पित किये गये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी सम्पतराम वर्मा ने ‘सडक सुरक्षा’ विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। यातायात प्रभारी भैंरूलाल ने सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. सुलोचना मीना ने युवाओं को विवेकानन्द के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया तथा रोड़ सेफ्टी की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पीयूष पारीक ने किया।

एनएसएस अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि गुलजार बाग चौराहे पर राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। जिसमें बस्ती के लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूकता किया गया। दोनो ही कार्यक्रमों में महाविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विज्ञापन