हरी झंडी दिखाकर छत्तीसगढ़ के लिए स्काउट गाइड दल रवाना

राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा एवं सीओ स्काउट गाइड आचू मीणा ने हरी झंडी दिखाकर माला एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित कर छत्तीसगढ़ के लिए स्काउट गाइड दल को रवाना किया।
हरी झंडी दिखाकर छत्तीसगढ़ के लिए स्काउट गाइड दल रवाना
छत्तीसगढ़ के लिए स्काउट गाइड दल रवाना

टोंक। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय टोंक द्वारा प्रथम राष्ट्रीय रोवर/रेंजर जंबूरी, बुधली जिला बालोद छत्तीसगढ़ का आयोजन 09 से 13 जनवरी तक किया जा रहा है, जंबूरी पूर्व तैयारी शिविर हेतु पुष्कर घाटी, अजमेर में 04 से 06 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है,

जिसमें 08 रोवर के साथ यूनिट लीडर चंद्रप्रकाश कुर्मी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावर रहेंगे और 16 रेंजर के साथ निशा सैन और लक्ष्मी मीणा यूनिट लीडर रहेंगी। यह दल राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा एवं सीओ स्काउट गाइड आचू मीणा ने हरी झंडी दिखाकर माला एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित कर छत्तीसगढ़ के लिए स्काउट गाइड दल को रवाना किया।

इस अवसर पर सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट बनवारी लाल बैरवा भी मौजूद रहे। जिसमें एक राष्ट्र एक चुनाव (यूथ पार्लियामेंट), वैक्सवुड, कुकिंग, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, कलर पार्टी, राज्य की कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन कैंप क्राफ्ट, साहसिक गतिविधिया, ओवरनाइट हाइक, स्टार गेजिंग, ट्री प्लान्टेशन, सर्वधर्म प्रार्थना सभा, योगा, रक्तदान शिविर आदि गतिविधियों में राज्य का प्रदर्शन रहेगा।

विज्ञापन