गहलोद हत्या प्रकरण में छ: आरोपी गिरफ्तार
टोंक। जिले की पुलिस स्पेशल टीम व पीपलू पुलिस द्वारा अपराध नियत्रंण हेतु बड़ी कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम ने जानलेवा हमला एवं हत्या के प्रकरण में फरार आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 4 आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। प्रकरण में अब तक कुल दस आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिला स्पेशल टीम प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना पीपलू के हत्या के मामले में दर्ज प्रकरण में आरोपी जो गिरोह बनाकर अपराध कारित करने वालों को डीएसटी टोंक व थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये कठिन परीश्रम करते हुये फरार 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रकरण में अब तक कुल दस आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, अन्य आरोपियों की तलाश व अनुसंधान जारी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 17 दिसंबर 2025 को समय सुबह करीब 9 से 10 के बीच ग्राम गहलोद स्थित चोराहे पर मुलजिमान हसीन खान व उसके साथियों द्वारा एक राय होकर लाठी, डण्डों व सरियों द्वारा कालू उर्फ बाला जाट व मुकेश जाट के ऊपर पूर्व रंजिश को लेकर जानलेवा हमला कर दिया तथा हाथ पैर आदि तोड$कर मौके से फरार हो गये। इत्यादि पर परिवादी राजू जाट द्वारा पेश रिपोर्ट पर उक्त प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
दौराने ईलाज 24 दिसंबर 2025 को मजरूब मुकेश जाट की मृत्यु हो गयी थी, जिस पर प्रकरण मे हत्या की धारा जोड़ी गयी थी। पुलिस ने बापर्दा मोहम्मद अरबाज पुत्र मोहम्मद अख्तर लीलगर (26) निवासी जगदीश कॉलोनी जलमहल थाना आमेर जिला जयपुर हाल निवासी कागजी मौहल्ला सांगानेर पुलिस थाना मालपुरा गेट जिला जयपुर, आसिफ खान लुहार पुत्र कल्लू खान लुहार (25) निवासी जैन मन्दिर के पास, माधोराजपुरा पुलिस थाना माधोराजपुरा जिला जयपुर हाल निवासी हनुमान नगर,
खलील नगर सांगानेर पुलिस थाना मालपुरा गेट जिला जयपुर, ईमरान खान पुत्र अहमद खान देशवाली मुसलमान (39) निवासी मोहल्ला बटवालान पुरानी टोंक हाल निवासी कैप्टन कॉलोन एसबीआई बैंक वाली गली पुलिस थाना पुरानी टोंक जिला टोंक, बापर्दा नवेद खान उर्फ बॉक्सर पुत्र मोहम्मद अर्जुम खान देशवाली (31) निवासी बारूदखाना महिला थाने के पास पुलिस थाना
पुरानी टोंक, अब्दुल रहीम पुत्र मेहबूब खान मसूरी (28) निवासी प्लॉट नं. 5, सुरज नगर रामपुरा रोड़ सागांनेर पुलिस थाना मुहाना जिला जयपुर एवं रामकुंवार गुर्जर दत्तक पुत्र नानका गुर्जर (43) निवासी लोहरवाड़ा पुलिस थाना पीपलू को गिरफ्तार किया है।
