स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयन्ती पर स्वदेशी संकल्प दौड़ व शपथ का आयोजन

टोंक में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन कर दो स्थानों पर एकत्रीकरण कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने, उपयोग में लेने और प्रोत्साहन देने के लिए स्वदेशी संकल्प करवाया गया।
स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयन्ती पर स्वदेशी संकल्प दौड़ व शपथ का आयोजन
टोंक में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन

टोंक। स्वदेशी जागरण मंच सम्पूर्ण देश में स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं युवा दिवस पर स्वदेशी जागरूकता बढ़ाने, युवा पीढ़ी को भारतीय उत्पाद अपनाने, स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहन देने और स्वामी विवेकानंद के आत्मनिर्भर भारत की भावना को सुदृढ़ करने के लिए जिले भर के कालेज, स्कूल विद्यार्थियों द्वारा स्वदेशी संकल्प दौड़ में सहभागिता की गई है। इसी कड़ी में टोंक में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन कर दो स्थानों पर एकत्रीकरण कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने, उपयोग में लेने और प्रोत्साहन देने के लिए स्वदेशी संकल्प करवाया गया।

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुलजार बाग टोंक के विद्यार्थियों को जिला शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सीताराम साहू व स्वदेशी जागरण मंच जयपुर प्रांत के संयोजक सुरेन्द्र नामा ने केसरिया झंडी दिखाकर दौड़ के लिए रवाना किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम में आयोजित एकत्रीकरण कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक के सचिव एवं न्यायाधीश दिनेश जलुथरिया, विद्यालय प्रधानाचार्य रामदयाल जांगिड़, गुलजार बाग विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश पारीक व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम, बालिका न्यू टोंक, गुलजार बाग, सरस्वती विद्या मंदिर यज्ञ के बालाजी, विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय के कार्मिक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में न्यायाधीश दिनेश जलुथरिया ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों उपस्थित नागरिकों को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई गई।

जिला संयोजक देवेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि इसी तरह पटेल सर्किल पर आयोजित एकत्रीकरण कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय टोंक, दरबार स्कूल, बालिका कोहना, महात्मा गांधी विद्यालय सीटी नं-2, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीटी नं-12, आदर्श विद्या मंदिर पुरानी टोंक के छात्र छात्राओं को, स्टाफ सदस्यों एवं उपस्थित नागरिकों को भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान ने स्वदेशी संकल्प करवाया।

चौहान ने कहा कि यह दौड़ स्वामी विवेकानंद के तेजस्वी विचारों से प्रेरित है, जो हमें शक्ति, साहस, अनुशासन और अपने आप पर विश्वास करना सिखातें है। उनकी जयंती पर शुरू हुई स्वदेशी संकल्प यात्रा आज एक व्यापक जन आंदोलन का रूप ले चुका है। जहां हजारों युवा, विद्यार्थी, शिक्षक, स्वयंसेवी और समाज के विभिन्न वर्ग एक साथ मिलकर स्वदेशी और स्वावलंबन का संदेश दे रहे हैं।

स्वदेशी जागरण मंच के जयपुर प्रांत संयोजक सुरेन्द्र नामा ने कहा कि स्वदेशी केवल आर्थिक नीति नहीं बल्कि एक मानसिकता है है जो अपने देश, अपनी मिट्टी, अपने श्रमिकों, अपने उत्पादों और अपनी क्षमताओं पर विश्वास जगाया है। यह दौड़ इस विश्वास को घर-घर पहुंचाने का माध्यम होगी। स्वदेशी संकल्प दौड़ के संयोजक एवं जिला सहसंयोजक अशोक जैन ने बताया कि स्वदेशी संकल्प दौड़ का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत की भावना को सुदृढ़ करने के लिए प्रेरित करना है।

विज्ञापन