भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा योजना के साथ छेड़छाड निंदनीय : प्रशांत शर्मा
टोंक। मनरेगा बचाओ संग्राम जन आंदोलन के तहत जिला कांग्रेस कमेटी टोंक पर शनिवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। पत्रकार वार्ता में जिला प्रभारी कांग्रेस संगठन प्रशांत शर्मा ने मनरेगा बचाव संग्राम जन आंदोलन की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने कहा कि 45 दिनों तक चलने वाले जन आंदोलन में मंडल स्तर से लेकर वार्ड स्तर ब्लॉक स्तर जिला एवं राज्य स्तरीय आंदोलन चलाया जाएगा, उन्होंने कहा कि भाजपा कि केंद्र सरकार द्वारा इसके साथ जो छेड़छाड़ की गई है, यह निंदनीय है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सडक़ से लेकर संसद तक इसका विरोध करेगी और गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर भाजपा की नीतियों का पर्दाफाश करेंगे।
इस अवसर पर डॉ. सुमित गर्ग ने कहा कि आज बात सिर्फ मनरेगा के नाम बदलने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह काम के अधिकार को छीने जाने की बात है। सरकार उस अधिकार को छीन रही है, जो हमने दिया था। इस नए कानून में सरकार का जब मन होगा, तब वह काम देगी, बाद में यह बोलकर काम देने से मना कर देगी कि अभी डिमांड नहीं है। यह एक बड़ा मुद्दा है और पिछड़े वर्ग, दलित वर्ग के साथ गरीबों के अधिकारों पर हमला है। हम लोगों के अधिकार के लिए हर राज्य और जिले में लड़ेंगे।
ये सिर्फ महात्मा गांधी के नाम की बात नहीं है, बल्कि सवाल अधिकारों का भी है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष सऊद सईदी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, हंसराज फागण, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष बरकत हसीन, पर्यावरण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आकाश बैरवा, इम्तियाज खान, फोजूराम मीणा, केदार चौधरी, राहुल सैनी, जर्रार खान, एहसान बाबा आदि के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
