नगर परिषद ने की सिंगल यूज प्लास्टिक आईटम जप्ती की कार्यवाही
टोंक। नगर परिषद टोंक द्वारा आयुक्त धर्मपाल जाट के निर्देशानुसार सोमवार को सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथिन कैरीबैग की जप्ती का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार में कार्यवही की गई है। कपड़े के थैले तथा कागज के पैकेट उपयोग करने वाले दुकानदारो को सराहा गया एवं अन्य व्यापारियो से भी पॉलिथिन कैरी बैग का उपयोग न करने की समझाईश की गई। कपड़े के थैले एवं कागज के पैकेट को प्रोत्साहित किया जाने की अपील की गई।
नगर परिषद टोंक में मुख्य बाजार एंव अन्य स्थानो में संचालित दुकानो, प्रतिष्ठानो आदि से सिंगल यूज प्लास्टिक आईटम के उत्पादन, संग्रहण वितरण, बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु आयुक्त धर्मपाल जाट द्वारा गठित टीम मे राजस्व अधिकारी अभिषेक शर्मा, राजेश मीणा, सहायक राजस्व
अधिकारी सौरभ गर्ग, मुकेश मीणा, नरेन्द्र कुमार जैन, मो. आदिल, दीपक, मेहमूद, रवि द्वारा सोमवार को कार्यवाही की गई, जिसमे 50 किलो प्लास्टिक कैरी बैग्स, प्लास्टिक डिस्पोजल व अन्य प्लास्टिक उत्पादक जप्त किये गये है। साथ ही जुर्माना राशि 1500/- रूपये वसूली की गई।
