टोंक शहर के पोश इलाके सिविल लाईन क्षेत्र में एक ही सरकारी क्वार्टर से 7 दिन में 2 बार चोरी

पानी की मोटर समेत लगभग 21 हजार रूपए का सामान चुराकर ले गए अज्ञात चोर
टोंक शहर के पोश इलाके सिविल लाईन क्षेत्र में एक ही सरकारी क्वार्टर से 7 दिन में 2 बार चोरी
WA FB X Koo TG Share

टोंक। टोंक शहर में इन दिनों चोरों के हौसले काफी बुलन्द है। टोंक शहर के सर्वाधिक पोश इलाके सिविल लाईन स्थित सरकारी क़्वार्टर TR- 40 में पिछले सप्ताह में लगातार 2 बार चोरी हो गई। क्वार्टर निवासी प्रज्ञा बुन्देल पुत्री सुरेश बुन्देल ने बताया कि दिनांक 05.01.2026 को अज्ञात चोर मकान में लगी पानी की मोटर चुराकर ले गए, जिसकी कीमत 3800 रूपए है।

इसी प्रकार दिनांक 11.01.2026 को दोबारा हुई चोरी में अज्ञात चोर दरवाजा तोड़कर लगभग 17000 रूपए की कीमत के सामान रूम हीटर, दो ख़राब कंडीशन वाले मोबाईल, डिनर सेट, बड़ी थालियां एवं रसोई का अन्य सामान चुराकर ले गए।

गौरतलब है कि सिविल लाईन क्षेत्र के इर्द- गिर्द रहते जिला स्तर के तमाम प्रशासनिक अधिकारीगण रहते हैं। ऐसे में पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर लगातार सवालिया निशान उठ रहे हैं। परिवादी ने मंगलवार को थाना कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट सौंप दी है।

विज्ञापन