हुक्काबार संचालक सहित तीन गिरफ्तार
टोंक। पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र में जिला स्पेशल टीम टीम द्वारा दबिश दी जाकर प्रभावी कार्यवाही की गई। पुलिस थाना कोतवाली जिला टोंक के जखीरा कालोनी में जिला स्पेशल टीम प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम ने एक अवैध हुक्का बार संचालित होने की खबर पर दबिश देकर अवैध रुप से संचालित हो रहे हुक्का बार से करीब 10 हुक्के मय फ्लेवर चिलम,
खाली चिलम 2, नलची 14, फ्लेवर पेकिट 8, एनरोयड मोबाईल फोन 4, पावर बैंक 1, म्युजिक सिस्टम 2, कोकोनट कोयल का पेकिट 1 व 1 स्कूटी एवं 3 व्यक्तियो को डिटेन किया, जो अवैध रुप से संचालित हो रहे हुक्का बार पर बैठकर फ्लेवर युक्त हुक्के का सेवन करते हुये पाये गये। जिला स्पेशल टीम ने आरोपी हुक्का संचालक निहाज पुत्र शाकिर अली (20) निवासी
जखीरा कॉलोनी पुलिस थाना कोतवाली, रेहान पुत्र अशरफ (18) निवासी मेहंदी बाग पुलिस थाना कोतवाली एवं समीर पुत्र जाकिर (20) निवासी मेहंदी बाग पुलिस थाना कोतवाली जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि भविष्य में भी जिला स्पेशल टीम द्वारा जिले भर में अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
