69 वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में सोड़ा निवासी दो जूड़ो खिलाडिय़ों ने जीते स्वर्ण एवं कांस्य पदक
टोंक । पंजाब के लुधियाना में आयोजित 69 वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में टोंक जिले के छोटे से गांव सोडा के रहने वाले दो नोनीहाल जूड़ो खिलाडिय़ों ने एक स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक जीतकर गांव सोड़ा ही नहीं वरन टोंक जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिला जूड़ो संघ के सचिव राधेश्याम नावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के लुधियाना में चल रही 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में टोंक जिले के सोडा गांव निवासी दो जूड़ो खिलाड़ी छात्र अभिषेक सैनी एवं छात्रा अंतिमा चौधरी ने राजस्थान की जूडो टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अभिषेक सैनी ने 25 किलो भार वर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है।
नावरिया ने बताया कि इसी प्रकार सोडा गांव की ही रहने वाली छात्रा अंतिमा चौधरी ने 36 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा किया है। उन्होंने बताया कि दोनों विजय स्कूली छात्र-छात्रा के सोमवार को गांव पहुंचने पर गांव वालों ने उनके स्वागत में गांव को दिवाली की तरह सजाकर दोनों खिलाडिय़ों को मालाएं एवं साफे पहना कर खुली जिप में बिठाकर गांव में विजय जुलूस निकाल कर उनका अभिनंदन कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर दोनों पदक विजेता खिलाडिय़ों को जिला जूड़ो संघ के सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय जूड़ो खिलाड़ी रहे राधेश्याम नावरिया सहित जूड़ो संघ के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय जूड़ो खिलाड़ी प्रधान गुर्जर, घनश्याम शर्मा, राजाराम शर्मा, सीमा धाभाई, प्रशिक्षक आयुष गौड़, रामराज गुर्जर, उमराव गुर्जर, रोहन, हरि नारायण, महावीर यादव, हरिराम चौधरी, बिजेंद्र सिंह चौधरी, रूपनारायण चौधरी, नीम सिंह गुर्जर, मिथुन माधीवाल,
उमराव गुर्जर, आरडी शर्मा, ललित साहू, अशोक मीणा, इमरान, रमेश चौधरी, धनराज गुर्जर, मोहनलाल गुर्जर, शैतान सिंह, रामकिशोर बैरवा, हरि सैनी, डॉ. शैतान सिंह, शिवजी राम मीणा, प्रहलाद गुर्जर, राजेश्वर चौधरी, सत्य नारायण यादव सहित सभी सोडा गांव निवासियों ने विजय खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
इस मौके पर आर. नावरिया ने कहा है कि दोनों खिलाडिय़ों के निरंतर अभ्यास करने, खेल में अनुशासन के साथ मेहनत करने के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है। दोनों खिलाड़ी अब आगामी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली जूड़ो प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
