सौहेल उर्फ सोनू मर्डर केस का खुलासा,बाइक चोरी के शक में मर्डर ,पुलिस ने आरोपी फईम और दिलशाद को गिरफ्तार किया

सौहेल उर्फ सोनू मर्डर मामले का सीओ आशीष सिटी मृत्युंजय मिश्रा ने खुलासा कर दिया.. पुलिस ने आरोपी फईम और दिलशाद को गिरफ्तार किया है.. सीओ मृत्युंजय मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि फईम ने अपनी बाइक चोरी के शक में साथी दिलशाद के साथ मिलकर 6 जनवरी को शाम को सौहेल का मर्डर किया..
सौहेल उर्फ सोनू मर्डर  केस का खुलासा,बाइक चोरी के शक में मर्डर ,पुलिस ने आरोपी फईम और दिलशाद को गिरफ्तार किया
पुलिस ने आरोपी फईम और दिलशाद को गिरफ्तार किया

टोंक । टोंक शहर में सौहेल उर्फ सोनू मर्डर मामले का सीओ आशीष सिटी मृत्युंजय मिश्रा ने खुलासा कर दिया.. पुलिस ने आरोपी फईम और दिलशाद को गिरफ्तार किया है.. सीओ मृत्युंजय मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि फईम ने अपनी बाइक चोरी के शक में साथी दिलशाद के साथ मिलकर 6 जनवरी को शाम को सौहेल का मर्डर किया…

सीओ मृत्युंजय मिश्रा ने खुलासा करते हुए

दरअसल 5 महीने बाइक चोरी के बाद फईम को सौहेल पर चोरी करने का शक था.. दोनों के बीच पहले कहासुनी भी हुई.. 6 जनवरी को शाम के समय दिलशाद ने मृतक को घर से बुलाया.. फईम और दिलशाद ने मिलकर घर के बाहर ही सौहेल को सीने में चाकू मार दिया.. जिसके बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर मृतक की बहन जीनत बाहर आई..जीनत को देखकर दोनों आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए.. घटना के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे.. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया.. गंभीर हालत में सौहेल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया..

वारदात के बाद मृतक की बहन जीनत ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.. जिसके बाद पुलिस ने टीमों का गठन कर जांच शुरू की… कोतवाली पुलिस और DST की टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अन्य तकनीकी सहायता से आरोपियों को पकड़ा..पुलिस टीम ने जहाजपुर भीलवाड़ा से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया…

विज्ञापन