निवाई के सीदड़ा में गड़े धन के लिए तंत्र-मंत्र? जंगल में खुदाई के दौरान निकला ‘रहस्यमयी घड़ा’, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

पंचायत समिति सदस्य रामकिशोर मीना ने बताया कि जंगल में जेसीबी से खुदाई के दौरान जमीन से एक घड़ा निकला। मौके पर अगरबत्ती, फूल और पूजा-पाठ का अन्य सामान भी बिखरा हुआ मिला,
निवाई के सीदड़ा में गड़े धन के लिए तंत्र-मंत्र? जंगल में खुदाई के दौरान निकला ‘रहस्यमयी घड़ा’, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका
जेसीबी से खुदाई के दौरान जमीन से एक रहस्यमयी घड़ा और भारी मात्रा में पूजा-पाठ की सामग्री मिली।

टोंक। निवाई क्षेत्र के सीदड़ा गांव के जंगलों में बीती रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से एक बड़ा घड़ा (चरा) और भारी मात्रा में तांत्रिक क्रियाओं की सामग्री बरामद हुई। आशंका जताई जा रही है कि गड़े धन को हासिल करने के लालच में यहां ‘टोना-टोटका’ और पूजा-पाठ किया गया था।सीदड़ा के जंगल में गड़े धन का लालच या अंधविश्वास? खुदाई में मिला घड़ा, मौके पर उमड़ा हजारों का हुजूम


​निवाई के सीदड़ा गांव के जंगल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जेसीबी से खुदाई के दौरान जमीन से एक रहस्यमयी घड़ा और भारी मात्रा में पूजा-पाठ की सामग्री मिली।

​हजारों की भीड़ और अंधविश्वास का माहौल

पंचायत समिति सदस्य रामकिशोर मीना ने बताया कि जंगल में जेसीबी से खुदाई के दौरान जमीन से एक घड़ा निकला। मौके पर अगरबत्ती, फूल और पूजा-पाठ का अन्य सामान भी बिखरा हुआ मिला, जिससे यह मामला गड़े धन की चाह में की गई तांत्रिक क्रिया का प्रतीत हो रहा है। जैसे ही जंगल में घड़ा और पूजा सामग्री मिलने की खबर फैली, आस-पास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंच गए और देखते ही देखते मौके पर भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।

​पुलिस ने संभाला मोर्चा

मामले की गंभीरता और उमड़ती भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन तुरंत हरकत में आया। सूचना मिलते ही सीआई घासीराम मीना दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की 3-4 गाड़ियों ने घटनास्थल को घेर लिया और भीड़ को नियंत्रित किया। मौके पर मौजूद सरपंच रामसहाय मीणा ने भी स्थिति का जायजा लिया।

​फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह खुदाई किसके द्वारा करवाई गई थी और क्या वास्तव में यह गड़े धन का मामला है या इसके पीछे कोई और साजिश है।

विज्ञापन