DST टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 16 आरोपी गिरफ्तार

टोंक जिला विशेष टीम प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि शनिवार की देर रात टोंक शहर में पुलिस थाना पुरानी टोंक क्षैत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 19 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 लाख 72 हजार 517 रूपये जप्त किये गये है, साथ ही 13 मोटरसाइकिल, 20 मोबाइल जप्त किए गए
DST  टीम  ने  छापामार कार्रवाई करते हुए  जुआ खेलते 16 आरोपी गिरफ्तार
जुआ खेलते 16 आरोपी गिरफ्तार

टोंक। जिला विशेष टीम द्वारा देर रात टोंक शहर में पुलिस थाना पुरानी टोंक क्षैत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। टोंक जिला विशेष टीम प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि शनिवार की देर रात टोंक शहर में पुलिस थाना पुरानी टोंक क्षैत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 19 व्यक्ति मोहन लाल पुत्र केशव माली निवासी सरोदाबाद, भैरूलाल पुत्र गोपीलाल माली निवासी पंचकुईया दरवाजा, महेश पुत्र सत्यनारायण माली निवासी गादोलाई,

आदित्य पुत्र प्रहलाद दास बैरवा निवासी धन्नातलाई, राजेश पुत्र सूर्य प्रकाश महावर निवासी नोशे मियां का पुल, उम्मेद पुत्र लक्ष्मीनारायण गुर्जर निवासी पुरानी टोंक, मोती पुत्र कल्याणमल माली निवासी पुरानी टोंक, जयकिशन पुत्र सूरजमल महावर निवासी अस्तल रोड़ छावनी, सद्दाम पुत्र मो. शरीफ निवासी काली पलटन, याकूब पुत्र मंजूर निवासी पुरानी टोंक, पप्पू पुत्र लक्ष्मीनारायण गुर्जर निवासी चुड़ीगरान मौहल्ला पुरानी टोंक, कन्हैया पुत्र जगदीश महावर निवासी नोशे मियां का पुल,

लोकेश पुत्र सत्यनारायण निवासी गांधी पार्क, पवन पुत्र रतनलाल निवासी गांधी पार्क, समशेर अली पुत्र भाकर अली निवासी पुरानी टोंक, विशाल पुत्र अशोक महावर निवासी गांधी पार्क, भुरीया पुत्र सत्तार खान निवासी धन्ना तलाई, इन्द्र पुत्र लक्ष्मण निवासी गांधी पार्क एवं हेमराज पुत्र छोटूलाल गुर्जर निवासी पंचकुईया दरवाला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 लाख 72 हजार 517 रूपये जप्त किये गये है, साथ ही 13 मोटरसाइकिल, 20 मोबाइल जप्त किए गए। जिला विशेष टीम द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

विज्ञापन